कुछ लोग होते है जो जिन्दगी मे थोडी सी बात पर भी निराश हो जाते है..वो कुछ बनना चाहते है लेकिन बन नही पाते..वो कुछ हासिल करना चाहते है..लेकिन हासिल नही कर पाते है ..और फ़िर अंदर से टूट जाते है..लेकिन कुछ लोग हार नही मानते है..
मै आज उन लोगो के बारे मे बता रहा हु..जिन्होने जिन्दगी मे हार न मानकर अपने सपने पूरे किये...
1.Abraham lincoln
अब्राहम लिंकन बेहद ही गरीब परिवार मे पैदा हुए थे, उन्होने आठ elections हारे थे, दो बार व्यापार मे असफल हुए, वह कई बार हार मान सकते थे, पर वह नही माने, उनकी मा की मृत्यु हो गयी, law school मे job भी नही मिली...उन्होने दोस्त से पैसे उधार माँगे, कोई व्यापार चलाने के लिए..लेकिन साल के अंत मे वह बर्बाद हो गये...उनका व्यापार डुब गया..उन्होने आने वाले 17 साल कर्ज चुकाने मे लगा दिये...फ़िर उनकी शादी हो गयी...लेकिन कुछ समय बाद उनकी पत्नी मर गयी..वो टूट चुके थे..
वो पुरी तरह nervous हो गये..उनकी हालत बिगड़ गयी..और 6 महीने तक वे बिस्तर पर रहे..उन्होने विधानसभा का स्पीकर बनने की कोशिश की लेकिन हार गये..वापस चुनाव हार गये, संसद के लिए वापस चुनाव लडने की कोशिश की लेकिन फ़िर हार गये..land officer की नौकरी के लिए कोशिश की लेकिन reject हो गये...vice president के nomination मे 100 से कम वोट मिले..उन्होने अपनी जिन्दगी मे अनेक असफलताये देखी..लेकिन हार नही माने..इतनी असफलताओ से तो इंसान टूट जाता है ...लेकिन अब्राहम लिंकन ने कभी हार नही मानी, और एक दिन united states के राष्ट्रपति बन ही गये..
2.Thomas elva Edison
एक दिन एडिसन घर आये, और उन्होने एक पेपर अपनी मा को दिया और कहा की ये टीचर ने आपको देने के लिए ही कहा है..पेपर पर कुछ लिखा था टीचर ने, उसे पढते ही उनकी मा के आंखो मे आँसू आ गये...नन्हे एडिसन ने जब पुछा की वो रो क्यू रही है, ऐसा क्या लिखा है उस कागज़ पर..तब उनकी मा ने पेपर को एडिसन के सामने पढा "तुम्हारा बेटा jenius है, यह स्कूल उसके लिये बहुत छोटा है, यहा इतने qualified टीचर नही है जो आपके बेटे को पढा सके, कृपया आप ही उसको पढाये"
कुछ सालो बाद एडिसन की मा मर गयी..और वो तब तक बहुत बडे inventor बन चुके थे....एक बार वह अपनी पुरानी परिवार की चीज़ो को देख रहे थे..तभी उन्होने एक पुराना पेपर देखा..बहुत ही पुराना..उन्होने इसे खोला तो देखा तो देखा इसपर कुछ लिखा हुआ है "आपका बेटा पागल है..वह दिमागी रुप से कमजोर है..हम उसे स्कूल नही आने देंगे" एडिसन खूब रोये..ये वही पेपर था जो उसकी मा ने पढा था..
वह उस दिन खूब रोये, उनकी मा की वजह से वो आज उस मुकाम तक पहुच पाए है..
3.Eminem
Eminem जब 18 महीने के थे, तब उनके पापा चल बसे..उनकी मा drug-addicted थी..उन्होने अपना सारा बचपन शहरो मे घूमने मे बिता दिया..उन्होने स्कूल छोड़ दिया..बार बार fail होने की वजह से..उनका जीवन बेहद ही कठिनाइयो मे बीता..पैसा, शराब, drugs, के साथ संघर्ष किया..उनकी मा और पत्नी ने उनके खिलाफ़ केस कर दिया...सब उनके खिलाफ़ थे..ना कोई साथ था..बस एक दोस्त था उसे भी गोली से मार दिया गया..ना पैसा था..ना कोई अपना था..इन सब के बावजूद उन्होने अपने talent पर भरोसा किया..वही किया जिससे प्यार था..हर कोई उनके खिलाफ़ था..
और आज वह दुनिया के सबसे बडे artists मे जाने जाते है ..
4.Govind jaiswal
एक बार यह 11 साल का लड़का, अनपढ रिक्शा चालक का बेटा, अपने एक अमीर दोस्त के घर पर खेलने गया, थोडी देर बाद वह उसके पढे लिखे बाप के द्वारा बाहर निकल्वाया गया..उसके बाप ने कहा - "तुम्हारी यहा आने की हिम्मत कैसे हुई, तुम रिक्शा वाले के बेटे हो..तुम यहा नही आ सकते..तुम्हारी औकात क्या है हमारे सामने..लेकिन यह insult उसके अंदर बैठ गयी..और यही insult उसके IAS officer बनने के सपने तक ले गयी...
उसके दिमाग मे हमेशा एक ही प्रश्न आता की ऐसा क्या करू की लोग मेरी और मेरे पापा की इज्जत करे..लेकिन यह 11 साल का लडका नही जानता IAS officer बनने के लिये क्या करते है..लेकिन वह यह जानता था की वह इसके लिये कुछ भी कर सकता है..
वह पढने के लिये दिल्ली चला गया सिर्फ 40000 रुपये लेकर..जो की शहर मे रहने के लिये बहुत कम थे..उसके पापा ने उसकी पढाई के लिये एक जमीन का टुकडा बचा था वो भी बेच दिया..लेकिन गोविंद जानता था की वह उसके पापा की मेहनत बेकार नही जाने देगा..इसलिए वह 18 घंटे पढता..पैसे के लिए tution भी पढाने लगा..दो समय का खाना भी वह छोड़ देता पैसे बचाने के लिए...और फ़िर बहुत मेहनत के बाद उसने IAS का exam दिया...
जब 23 साल के गोविंद का result आया तो उसके और उसके पापा के आंखो मे आँसू थे...उसकी 44th rank आयी थी...पहली बार मे उसने IAS का पास कर लिया
5.Narendra Modi
नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार मे पैदा हुए..वे स्कूल भी जाते थे और पिताजी की चाय की दुकान पर हाथ भी बटाते थे..वे घंटो अपनी स्कूल की लाइब्रेरी मे रहते थे..उनकी स्कूल मे अलग अलग जाति के लोग थे..तो वो हिंदू और मुस्लिम त्योहार दोनो बडे मज़े से मनाते थे..जब वे 9 साल के थे तब तापिक नदी मे बाढ की वजह से तबाही मच गयी थी..उन्होने एक कदम आगे बढाके food stall खोल ली...
वे indian army मे जाना चाहते थे..वे बहुत सपने देखते थे..वे जब india के prime minister बने तो उन्होने कहा "मुझे इस देश के लिये मरने का अवसर नही मिला, मुझे तो इस देश के लिये जीने का अवसर मिला है..
उनका स्वभाव ही उन्हे उचाइयो तक पहुचाया है..
मै आज उन लोगो के बारे मे बता रहा हु..जिन्होने जिन्दगी मे हार न मानकर अपने सपने पूरे किये...
1.Abraham lincoln
अब्राहम लिंकन बेहद ही गरीब परिवार मे पैदा हुए थे, उन्होने आठ elections हारे थे, दो बार व्यापार मे असफल हुए, वह कई बार हार मान सकते थे, पर वह नही माने, उनकी मा की मृत्यु हो गयी, law school मे job भी नही मिली...उन्होने दोस्त से पैसे उधार माँगे, कोई व्यापार चलाने के लिए..लेकिन साल के अंत मे वह बर्बाद हो गये...उनका व्यापार डुब गया..उन्होने आने वाले 17 साल कर्ज चुकाने मे लगा दिये...फ़िर उनकी शादी हो गयी...लेकिन कुछ समय बाद उनकी पत्नी मर गयी..वो टूट चुके थे..
वो पुरी तरह nervous हो गये..उनकी हालत बिगड़ गयी..और 6 महीने तक वे बिस्तर पर रहे..उन्होने विधानसभा का स्पीकर बनने की कोशिश की लेकिन हार गये..वापस चुनाव हार गये, संसद के लिए वापस चुनाव लडने की कोशिश की लेकिन फ़िर हार गये..land officer की नौकरी के लिए कोशिश की लेकिन reject हो गये...vice president के nomination मे 100 से कम वोट मिले..उन्होने अपनी जिन्दगी मे अनेक असफलताये देखी..लेकिन हार नही माने..इतनी असफलताओ से तो इंसान टूट जाता है ...लेकिन अब्राहम लिंकन ने कभी हार नही मानी, और एक दिन united states के राष्ट्रपति बन ही गये..
2.Thomas elva Edison
एक दिन एडिसन घर आये, और उन्होने एक पेपर अपनी मा को दिया और कहा की ये टीचर ने आपको देने के लिए ही कहा है..पेपर पर कुछ लिखा था टीचर ने, उसे पढते ही उनकी मा के आंखो मे आँसू आ गये...नन्हे एडिसन ने जब पुछा की वो रो क्यू रही है, ऐसा क्या लिखा है उस कागज़ पर..तब उनकी मा ने पेपर को एडिसन के सामने पढा "तुम्हारा बेटा jenius है, यह स्कूल उसके लिये बहुत छोटा है, यहा इतने qualified टीचर नही है जो आपके बेटे को पढा सके, कृपया आप ही उसको पढाये"
कुछ सालो बाद एडिसन की मा मर गयी..और वो तब तक बहुत बडे inventor बन चुके थे....एक बार वह अपनी पुरानी परिवार की चीज़ो को देख रहे थे..तभी उन्होने एक पुराना पेपर देखा..बहुत ही पुराना..उन्होने इसे खोला तो देखा तो देखा इसपर कुछ लिखा हुआ है "आपका बेटा पागल है..वह दिमागी रुप से कमजोर है..हम उसे स्कूल नही आने देंगे" एडिसन खूब रोये..ये वही पेपर था जो उसकी मा ने पढा था..
वह उस दिन खूब रोये, उनकी मा की वजह से वो आज उस मुकाम तक पहुच पाए है..
3.Eminem
Eminem जब 18 महीने के थे, तब उनके पापा चल बसे..उनकी मा drug-addicted थी..उन्होने अपना सारा बचपन शहरो मे घूमने मे बिता दिया..उन्होने स्कूल छोड़ दिया..बार बार fail होने की वजह से..उनका जीवन बेहद ही कठिनाइयो मे बीता..पैसा, शराब, drugs, के साथ संघर्ष किया..उनकी मा और पत्नी ने उनके खिलाफ़ केस कर दिया...सब उनके खिलाफ़ थे..ना कोई साथ था..बस एक दोस्त था उसे भी गोली से मार दिया गया..ना पैसा था..ना कोई अपना था..इन सब के बावजूद उन्होने अपने talent पर भरोसा किया..वही किया जिससे प्यार था..हर कोई उनके खिलाफ़ था..
और आज वह दुनिया के सबसे बडे artists मे जाने जाते है ..
4.Govind jaiswal
एक बार यह 11 साल का लड़का, अनपढ रिक्शा चालक का बेटा, अपने एक अमीर दोस्त के घर पर खेलने गया, थोडी देर बाद वह उसके पढे लिखे बाप के द्वारा बाहर निकल्वाया गया..उसके बाप ने कहा - "तुम्हारी यहा आने की हिम्मत कैसे हुई, तुम रिक्शा वाले के बेटे हो..तुम यहा नही आ सकते..तुम्हारी औकात क्या है हमारे सामने..लेकिन यह insult उसके अंदर बैठ गयी..और यही insult उसके IAS officer बनने के सपने तक ले गयी...
उसके दिमाग मे हमेशा एक ही प्रश्न आता की ऐसा क्या करू की लोग मेरी और मेरे पापा की इज्जत करे..लेकिन यह 11 साल का लडका नही जानता IAS officer बनने के लिये क्या करते है..लेकिन वह यह जानता था की वह इसके लिये कुछ भी कर सकता है..
वह पढने के लिये दिल्ली चला गया सिर्फ 40000 रुपये लेकर..जो की शहर मे रहने के लिये बहुत कम थे..उसके पापा ने उसकी पढाई के लिये एक जमीन का टुकडा बचा था वो भी बेच दिया..लेकिन गोविंद जानता था की वह उसके पापा की मेहनत बेकार नही जाने देगा..इसलिए वह 18 घंटे पढता..पैसे के लिए tution भी पढाने लगा..दो समय का खाना भी वह छोड़ देता पैसे बचाने के लिए...और फ़िर बहुत मेहनत के बाद उसने IAS का exam दिया...
जब 23 साल के गोविंद का result आया तो उसके और उसके पापा के आंखो मे आँसू थे...उसकी 44th rank आयी थी...पहली बार मे उसने IAS का पास कर लिया
5.Narendra Modi
नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार मे पैदा हुए..वे स्कूल भी जाते थे और पिताजी की चाय की दुकान पर हाथ भी बटाते थे..वे घंटो अपनी स्कूल की लाइब्रेरी मे रहते थे..उनकी स्कूल मे अलग अलग जाति के लोग थे..तो वो हिंदू और मुस्लिम त्योहार दोनो बडे मज़े से मनाते थे..जब वे 9 साल के थे तब तापिक नदी मे बाढ की वजह से तबाही मच गयी थी..उन्होने एक कदम आगे बढाके food stall खोल ली...
वे indian army मे जाना चाहते थे..वे बहुत सपने देखते थे..वे जब india के prime minister बने तो उन्होने कहा "मुझे इस देश के लिये मरने का अवसर नही मिला, मुझे तो इस देश के लिये जीने का अवसर मिला है..
उनका स्वभाव ही उन्हे उचाइयो तक पहुचाया है..
Hey Aayush,your blog and this motivational article are very much impressive buddy, and this article is awesome. Thank you very much for sharing these types of articles. Keep writing. And
ReplyDeleteTHANKS AGAIN, WITH BLESSINGS
SHASHANK SHEKHAR SINGH